SHYOPUR-गणेश पंडालों लग ही झांकियां, उमड़ रही भीड़
SHYOPUR-सांस्कृतिक आयोजन भी हुए शुरू
SHYOPUR ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।
दस दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का आयोजन शनिवार से शुरू हो गया है, जिसके बाद शहर के चैक चैराहो और गली मोहल्लो में गणेश पंडाल लग गए हैं, जहां सांस्कृतिक आयोजनो की शुरूआत शुरू हो गई है। अनंत चर्तुदशी तक होने वाले इस गणेश महोत्सव को लेकर वृहद स्तर पर कार्यक्रमों की श्रंखला समितियों द्वारा की गई हैं। इसी क्रम में शहर की सबसे बडा गणेशोत्सव टोडी गणेश मंदिर पर श्रीगणेश नवयुवक मंडल द्वारा 11 सितंबर को भव्य छप्पन भोग एवं फूल बंगले का आयोजन जाएगा।
जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष श्योपुर में श्रीगणेश महोत्सव का 10 दिवसीय भव्य आयोजन किया जाता है, इसके लिए लम्बे समय से गणेश उत्सव समितियों द्वारा तैयारियां की जाती है, इस बार भी श्रीगणेश नवयुवक मंडल टोडी बाजार, गणेश युवक मंडल चूडी मार्केट, महाराष्ट्रीयन समाज, चोपड़ गणेश मंदिर, पाली रोड, सरावगी मोहल्ला समेत तमाम स्थानों पर गणेश पांडाल सज गये हैं, जहां प्रतिदिन विभिन्न तरह की झांकी सजाई जा रही है तो वहीं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी जारी है। इसी क्रम में शहर में लगातार बारिश के चलते इस बार झांकियों का प्रदर्शन शुरू नहीं हो सका है, लेकिन जल्द ही विभिन्न स्थानों पर सजीव झांकियों का चित्रण होगा जिसमें बड़ी संख्या में भक्तो की भीड़ उमड़ती दिखाई देगी। श्रीगणेश उत्सव का आयोजन पूरे जिलेभर में जारी है जिनमें मानपुर, वीरपुर, कराहल, बडौदा, विजयपुर, रघुनाथपुर सहित कई स्थानों पर गणेश उत्सव को लेकर आयोजन किये जा रहे है।
SHYOPUR बडौदा में भी सजे गणेश पांडाल
शहर के बत्तीसा मुख्यालय बडौदा में भी गणेश पंडाल सजाए गए हैं जहां भगवान श्रीगणेश की आदमकद प्रतिमाओं की स्थापना कर आगामी 10 दिवस तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आर्केस्ट्रा, भजन संध्या सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। आयोजन को लेकर समितियों का गठन भी किया गया है। कस्बे में सबसे बड़ी झांकी रतोदन दरवाजे पर सजाई गई हैं जहां 30 फीट गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके साथ ही माताजी मंदिर, बागड़ सहित कई स्थानों पर गणेश पांडाल सजाए गए हैं।
फोटो नंबर-04
कैप्शन- शहर में सजा गणेश दरबार।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1084876736437456
https://www.instagram.com/p/C_u5YsPvUZZ/?hl=en
shyopur-आज बंद रहेगी शिवनगर फीडर की बिजली
shyopur-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज, सवा तीन लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी दवा
SHYOPUR-पैसो के लेन-देन पर युवक से मारपीट, केस दर्ज