shyopur-नशे में धुत वर्दीधारी पुलिसकर्मी आपस में भिड़े
shyopur-कराहल थाना कस्बे में हुई घटना; अधिकारी बोले- करेंगे नियमानुसार कार्रवाई
shyopur- अज्ञात कारणों के चलते नशे में धुत दो वर्दीधारी पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए।
दोनों के बीच जमकर लात घुंसे चलने लगे। फिर दोनों जमीन पर लौट पोट हो गए। दोनों के बीच सड़क पर करीब आधा घंटे तक लात घुंसे और विवाद चलता रहा। बाद में दूसरे पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर अलग किया तब जाकर मामला शांत हुआ।
अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कराहल कस्बे के कारियादेह तिराहे का है। जहां बीते गुरुवार की रात नशे में धुत दो पुलिसकर्मी पुलिस आरक्षक उपेंद्र धाकड़ और अभिषेक गौतम किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच सड़क पर करीब आधा घंटे तक लात-घुंसे और गाली गलौज होती रही। बाद में जब पुलिस थाने तक सूचना पहुंची तो कुछ पुलिसकर्मियों ने मौके पर आकर मामला शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई तो नहीं की है। लेकिन अब मारपीट और हंगामे का वीडियो सामने आने के बाद विभाग के अधिकारी मामले को दिखाने की बात कह रहे हैं। इस बारे में बड़ौदा एसडीओपी प्रवीण कुमार का कहना है कि आपके द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई है। वीडियो देखने के बाद नियम अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नशे मेंं आपस में झगड़ते पुलिसकर्मी।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी श्योपुर।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1082936803298116
https://www.instagram.com/p/C_nBRbLvukF/?hl=en
SHEYOPUR-ठगी पीड़ितों को दिलाया जाए तीन गुना भुगतान
SHEYOPUR-बारिश से खराब हुई किसानों की फसलें, मुआवजा दें सरकार
mp-जन समस्या को लेकर दिया धरना प्रदर्शन
shyopur-वन मंत्री बोले तीन पीढियों से काबिज परिवारों को पट्टे दिए जाएंगे पट्टे
shyopur-बडौदा कस्बे का मामला असामाजिक तत्वों ने गौ वंश को पेड़ में फंसाकर बांधा