shyopur-आज चंबल कालोनी फीडर पर बंद रहेगी बिजली
shyopur- पोस्ट मानसून लाइन मेंटेनेंस होने के कारण 10 सितंबर तक विभिन्न फीडरो पर विधुत की सप्लाई बंद रहेगी।
shyopur- इस संबंध में बिजली कंपनी द्वारा शिड्यूल जारी किया गया है
। प्रबंधक विधुत वितरण केन्द्र शहर श्योपुर की ओर से जारी शिड्यूल के अनुसार 7 सिंतबर को 11 केव्ही चंबल फीडर, 8 सितंबर को 33 केव्ही धानमिल फीडर एवं 11 केव्ही कलेक्ट्रेट फीडर, 9 सितंबर को 33 केव्ही धानमिल सब स्टेशन और 10 सिंतबर को 11 केव्ही शिवनगर फीडर से प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेंटीनेंस के कारण विधुत की आपूर्ति बंद रहेगी।
प्रबंधक विधुत वितरण केन्द्र श्योपुर शहर ने बताया कि 7 सितंबर को 11 केव्ही चंबल फीडर पर पोस्ट मानसून लाइन मेंटीनेंस कार्य के चलते प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विधुत की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान महाराणा प्रताप कॉलोनी, चंबल कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी, नर्सरी के सामने पप्पू होटल के आस-पास, कॉलेज के सामने जाट छात्रावास, जागा मोहल्ला, मोहनजी की बगीची, चिंताहरण हनुमान मंदिर वार्ड 10 क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी श्योपुर।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1082936803298116
https://www.instagram.com/p/C_nBRbLvukF/?hl=en
SHEYOPUR-बारिश से खराब हुई किसानों की फसलें, मुआवजा दें सरकारmp-जन समस्या को लेकर दिया धरना प्रदर्शन
shyopur-वन मंत्री बोले तीन पीढियों से काबिज परिवारों को पट्टे दिए जाएंगे पट्टे
shyopur-बडौदा कस्बे का मामला असामाजिक तत्वों ने गौ वंश को पेड़ में फंसाकर बांधा